तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, तारीखें होगी ये…

खबर शेयर करें

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने किया बैंकों में हड़ताल का आह्वान

समाचार सच, देहरादून। अगले सप्ताह बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने अगले सप्ताह 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल बैंकों के विलय के विरोध सहित कई मांगों के समर्थन में की जा रही है। यूएफबीयू के कनवीनर जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी और मनमानी के विरोध में उनका आंदोलन चरणबद्ध चल रहा है। इसके तहत 20 जनवरी से वर्क टू रूल का नियम लागू किया जा चुका है। यानी केवल ड्यूटी ऑवर्स में ही कर्मचारी काम करेंगे। इससे ऊपर एक मिनट भी काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 31 जनवरी और एक फरवरी की हड़ताल का आह्वान किया गया है। दो फरवरी को रविवार है। इसलिए तीन फरवरी को सभी बैंक खुलेंगे।

वहीं दूसरी और केंद्र की नीतियों के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर एस्लेहॉल स्थित सेंट्रल बैंक के सामने कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने यूएफबीयू के नौ घटक बैंकों के मर्जर के विरोध, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य, शीघ्र वेतन समझौता, पेंशन अपडेशन, फैमिली पेंशन में सुधार सहित विभिन्न मांगों के समर्थन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार के खिलाफ 24 फरवरी को भी प्रदर्शन का एलान किया गया है। इससे पहले 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल रहेगी। इसके बाद 11 से 13 मार्च को सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440