बरेली नगर विधायक अरूण ने किया रेलवे चिकित्सालय इज्जनगर में पीएसए आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का लोकार्पण

खबर शेयर करें

समाचार सच, बरेली (उत्तर प्रदेश)। पूर्वाेत्तर रेलवे, मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में नवस्थापित 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पी.एस.ए. आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन बरेली के नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे मंडल चिकित्सालय शहर का बड़ा अस्पताल है। यहाँ कोविड-19 की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान न केवल रेलकर्मियों का बल्कि शहर की आम जनता को भी चिकित्सीय लाभ मिला। मंडल चिकित्सालय ने कोरोना संक्रमण की दोनों लहर के दौरान संक्रमित रोगियों की जो सेवा की उसकी मैं तहेदिल से सराहना करता हूँ। उन्होंने भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया कि उनके मार्ग दर्शन में देश विभिन्न शहरों में आक्सीजन प्लांट स्थापित कर देश को आक्सीजन के आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली है, फिर भी प्रधान मंत्री के उक्त कदम के बलबूते देश उससे निपटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने कहा कि मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के पी.एस.ए. आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट की स्थापना से मंडल चिकित्सालय आक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। इसकी स्थापना से न केवल रेल कर्मियों को लाभ होगा अपितु भविष्य में बरेली शहर के विभिन्न चिकित्सालयों को आपातकाल के दौरान आक्सीजन आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें -   देहरादून में मचा हाहाकार, टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में तबाही, देखे वीडियो...

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन. चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.ए. खान, शाखा अधिकारी सहित मंडल चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440