कोरोना के नाम चंदा देने से पहले हो जाये सावधान, मिनटों में हो सकता है आपका खाता खाली

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। अगर आप कोरोना के नाम मदद या चंदा देने से पहले सावधान हो जाइये, कुछ मिनटों में आपका खाता खाली हो सकता है। ज्ञात हो कि कोरोना काल में साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। संक्रमण से बचाव के तरीके को अपनाते हुए लोग ज्यादात्तर समय घरों पर ही व्यतीत कर रहे हैं। इस दौरान इंटरनेट पर लोगों की निर्भरता पहले के मुकाबले बढ़ी है। ऐसे में साइबर ठग भी एक्टिव हैं और लोगों को नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार बना लगे हैं। ऐसा ही एक तरीका है जो साइबर ठगों ने अपनाया है वह है कोरोना के नाम पर चंदा मांगकर। कोरोना के नाम पर आपको ई-मेल, एसमएस और कॉल कर इमोशनल कर साइबर ठग फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। कुछ मामलों में आरोपी इलाज के नाम पर चंदा मांगकर ठगी करते हैं। इसके अलावा आरोपी खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट का कर्मी बताकर लोगों का डाटा ले रहे हैं।
ऐसे में लोगों को पुलिस और राज्य सरकारों द्वारा जानकारी दी गई है कि इस तरह के किसी भी ई-मेल और कॉल से बचें जिसमें आपके खाते की जानकारी मांगी जाए या आपसे ओटीपी आदि की डिमांड की जाए। आपसे फोन कर चंदे की मांग करने वाले लोगों से बचें। वहीं अगर कोई खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट का कर्मी बताकर आपकी निजी जानकारी मांगे तो साझा करने से बचें।
बैंको ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे उन पोस्ट से बचने के लिए कहा है जिसमें ई-मेल एड्रेस सर्कुलेट किया जा रहा है। इन पोस्ट में कहा जा रहा है कि लोगों का फ्री कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। बैंकों के मुताबिक ग्राहकों को इस मेल आईडी के जरिए फ्री कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा जा रहा है। ये एक फर्जी मेल है और इसके जरिए ठग लोगों के पसर्नल बैंक खातों की डेटेल लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440