समाचार सच, देहरादून। अगर आप चारधाम यात्रा शुरू करने वाले है तो सावधान रहें, क्योंकि मौसम विभाग ने आज से तीन दिन उत्तराखण्ड के तीन जिलों में भारी बारिश-भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। बीते रविवार को ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो रही है और मैदानों में आंधी चली। सोमवार को भी सुबह से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई हैं। जिससे विगत कई दिनों से चिलचिलाती धूप लोगों राहत की सांस ली हैं।
आपको बता दें कि दो पूर्व मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पहाड़ की यात्रा पर निकल रहे हैं तो मौसम का रुख देखकर ही निकलें।
बीते रविवार देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। अंधड़ के चलते कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। इससे काफी नुकसान होने की सूचना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह गरज के साथ बौछारें पड़ीं, आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों व मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 23 और 24 मई को नैनीताल, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। ओलावृष्टि और तेज आंधी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440