जंगल में लकड़ी बीनने गये व्यक्ति पर भालू ने बोला हमला, गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गढ़वाल मंडल के नारायणबगड़ में जंगल में लकड़ी बीनने गए नेपाली मूल के व्यक्ति पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीएचसी नारायणबगड़ में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बैथरा (कड़ाकोट) के चौगुलू तोक में नेपाली मूल का खड़ग बहादुर (65) पुत्र गंगा सिंह सब्जी का उत्पादन कर अपनी आजीविका चलाता है। वह पास के ही जंगल जाखलपाणी में जलावनी लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर कुछ दूरी पर काफल बीन रही महिलाओं ने शोर मचाय दिया। इस पर भालू उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। लेकिन तक तक खड़ग बहादुर बुरी तरह घायल हो चुका था। उसे उपचार के लिए पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440