अल्मोड़ा में हीटर से लगी बिस्तर में आग, सोते हुए सरकारी कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां हवालबाग स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के आवास में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की हीटर से बिस्तर में आग लगी। जिस आग से जलकर मौत (death by fire) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 52 वर्षीय गोविंद राम पुत्र दौलतराम निवासी लोधिया अल्मोड़ा, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

मंगलवार की रात को ठंड से बचने के लिए उसने कमरे में हीटर जलाया (heater lit) हीटर जलाने के बाद वह बिस्तर पर सो गया, लेकिन वह हीटर बंद करना भूल गया, इस दौरान हीटर ने कंबल में आग पकड़ ली, और नीचे फोम का गद्दा होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें भागने का भी मौका नहीं मिल पाया और आग की चपेट में आने से उनके कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल गया और उनकी मौत हो गई।

आवासी भवन अन्य भवनों से दूर होने के कारण अगले दिन बुधवार दोपहर 3ः00 बजे के करीब अन्य कर्मचारियों को इस घटना का पता चला, जिसके बाद सूचना पर मौके पर सोमेश्वर पुलिस पहुंची।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जिन्होंने शव के पंचनामा की कार्रवाई की और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि, मृतक की दो बेटियां और दो बेटे है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Bed caught fire due to heater in Almora, painful death of sleeping government employee

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440