परिणाम से पहले पीएम मोदी शिव की शरण में

खबर शेयर करें

-केदारनाथ जाते हुए पीएम मोदी ने साझा की कई तस्वीरें

समाचार सच, देहरादून। लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ शिव की शरण में पहुंच गये हैं। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पहले दिन मोदी ने केदारनाथ में पूजा अर्चना की और बाद में केदारनाथ में बनी गुफा में ध्यान लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने ट्विटर से केदारनाथ जाते समय का फोटो शेयर की है। पीएम मोदी ने बर्फ से ढके पहाड़ों की फोटो शेयर करते हुए अद्भुत पहाड़ बताया है।

बता दें कि पीएम मोदी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से हलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ पहुंचे हुए थे। केदारनाथ दर्शन करने पीएम मोदी का पहनावा इस बार एकदम अलग नजर आ रहा था। पीएम मोदी ग्रे रंग का सूट पहने हुए नजर आ रहे थे और कमर पर भगवा गमछा और पहाड़ी टोपी लगाए हुए थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने केदारनाथ में पुनर्निमार्ण कार्यों की भी समीक्षा की जो कि जून 2013 में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

मंदिर में दर्शन करने के बाद बता दें कि आज रात पीएम मोदी केदारनाथ में ही रूकेंगे और रविवार को बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे, इसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि साल 2017 में मंदिर का कपाट खुलने के के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले दर्शन किया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440