रजत जयंती से पहले विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा हमला- सरकार से मांगा विकास का श्वेत पत्र, कहा “जनता के सब्र का बांध अब टूटने को है

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य किया है, तो उसे श्वेत पत्र जारी कर जनता के सामने लाना चाहिए, ताकि सच्चाई उजागर हो सके।

विधायक हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड को बने 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन आज भी पहाड़ों के गांव खाली हो रहे हैं, रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं और मूलभूत सुविधाएँ नदारद हैं। उन्होंने कहा कि पलायन राज्य की सबसे बड़ी त्रासदी बन चुका है, परंतु सरकार इस मुद्दे पर “मौन साधे बैठी है।”

उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उदासीनता से त्रस्त है। सरकार की नीतियाँ जनता की कमर तोड़ रही हैं। सर्किल रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी ने मध्यमवर्गीय परिवारों का घर या जमीन लेने का सपना चकनाचूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस! जिले में फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज

हृदयेश ने आरोप लगाया कि रोजगार के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार ने अब गौला खनन को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संसाधनों पर बाहरी कंपनियों का वर्चस्व बढ़ रहा है, जबकि स्थानीय श्रमिक और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में अफसरशाही हावी है। जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाई जा रही है, जनता की समस्याएँ अनसुनी रह जाती हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

हृदयेश ने दावा किया कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब विकास की नई गाथा लिखी जा रही थी, परंतु भाजपा शासन ने कई जनहित परियोजनाओं को ठप कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण हल्द्वानी का आईएसबीटी (आईएसबीटी) और चिड़ियाघर परियोजना हैं, जो वर्षों से अधर में लटकी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में सनसनी! 20 दिन से लापता बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में इन सभी जनहित मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। विधायक ने कहा कि अब जनता जाग चुकी है और राज्य की वास्तविक प्रगति के नाम पर किए जा रहे “दिखावे के विकास” को भलीभांति समझ रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, एन.बी. गुणवंत, हेमंत बगड़वाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, सतनाम चटवाल, मुकुल बल्यूटिया, गिरीश पांडे, नरेश अग्रवाल, जाकिर हुसैन, मलय बिष्ट सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440