सावधान: एसबीआई बैंक की केवाईसी का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने लगाया 50 हजार का चूना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यहां एसबीआई बैंक की केवाईसी का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी को लेकर संजय कुमार निवासी अश्विनी एंक्लेव, सेवलाकलां ने तहरीर दी।

तहरीर में पीड़ित का कहना है कि उनके मोबाइल पर बीते 11 मार्च को एसबीआई की केवाईसी अपडेट नहीं होने का मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई की योनो एप की तरह बनाई गई साइट खुली। जिसमें उन्होंने अपना आईडी और पासवार्ड डाल दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से रकम कट गई। रकम खाते से पीटीएम वॉलेट में गया। ठगी होने पर पीड़ित को पता लगा कि योनो की तरह फर्जी साइट साइबर ठगों ने बनाई थी। पटेलनगर थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440