
समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी महानगर क्षेत्र के लोग सवाधान हो जायेए क्योंकि वाहन चोरों ने अपनी दस्तक दे दी है। महानगर के अलग.अलग क्षेत्रों में वाहन चोरों ने दो स्कूटियां पर अपना हाथ साफ कर दिया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी मोहसिन पुत्र आरिफ कहना है कि वह बीती 24 सितम्बर को किसी कार्य से रामलीला मोहल्ला आया था। जहां उसने स्कूटी संख्या यूके 04बी.2241 सड़क किनारे खड़ी कर दी। जब कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो स्कूटी अपने स्थान से गायब थी।
वहीं दूसरी तहरीर में गगन सिंह थापा निवासी सोल्जर कॉलोनी बिठौरिया नंबर एक द्वारा कहा गया है कि उसने अपनी ई.स्कूटी संख्या यूके 04एए.4110 रामपुर रोड में दुकान के समीप खड़ी की थी। इस बीच चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया। उसने ई.स्कूटी की काफी खोजबीन कीए लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440