हल्द्वानी की भार्गवी रावत ने रचा इतिहास! राज्य स्तरीय फेंसिंग में जीता कांस्य, अब दिखाएंगी दम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स स्कूल की कक्षा 9 की होनहार छात्रा भार्गवी रावत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय एपे फेंसिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को रुद्रपुर में आयोजित हुई थी।

भार्गवी की इस शानदार उपलब्धि के साथ उनका राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। इस जीत के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास का बड़ा योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

विद्यालय के निदेशक अखिलेश धौनी ने भार्गवी को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे हल्द्वानी शहर के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

इस सफलता से विद्यालय में उत्सव का माहौल है और सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भार्गवी की मेहनत और जज्बे की सराहना की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440