समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस राशि में उत्तराखंड परिवहन निगम से 5 लाख रुपये, सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 3 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 15,000 से 25,000 रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और अन्य बचाव दलों को मौके पर भेजा। स्थानीय लोगों की मदद से 26 घायल यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से सड़कों पर सतर्कता बरतने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और राहत कार्य में जुटे पुलिस बल और स्थानीय लोगों के साहसिक प्रयासों की सराहना की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440