भीमताल पुलिस ने 4.14 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के अर्न्तगत भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था व जुर्म की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे गश्त के दौरान सोमवार को एक युवक के पास से 4.14 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस टीम शंकर नयाल, कानि0 संजय सिंह नेगी, कानि0 कुलदीप चौधरी के साथ क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक युवक मत्स्य कार्यालय बाईपास के ऊपर संदिग्ध नजर आया पुलिस टीम ने देखा कि वह स्मैक की तस्करी कर रहा है जिसपर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे अपने चंगुल में ले लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 4.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी जून स्टेट भीमताल बताया। पुलिस ने उक्त तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440