आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी: उत्तराखंड में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माने जाने वाले श्री कालू सिद्ध मंदिर के स्थानांतरण के चलते, बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर महंत श्री कालू गिरी महाराज की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

गौरतलब है कि मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। इस कारण मंदिर को स्थानांतरित कर बगल में ही भव्य रूप से पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई है।

महंत कालू गिरी महाराज ने भूमि पूजन के बाद कहा, “देश के विकास और जनकल्याण के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, जिससे श्रद्धालु एक भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकें।”

यह भी पढ़ें -   कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल

भूमि पूजन कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगिंदर सिंह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप रैक्वाल, प्रशासनिक अधिकारियों में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। भूमि पूजन विधि पंडित कमल जोशी, जनार्दन पांडे और कमलेश पांडे द्वारा संपन्न कराई गई।

समझौता और निर्माण योजना
विगत दिनों मंदिर के स्थानांतरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, और तहसीलदार सचिन कुमार ने महंत कालू गिरी महाराज से बातचीत की थी। आपसी सहमति के बाद मंदिर को बगल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

भव्य मंदिर की परिकल्पना
महंत कालू गिरी महाराज ने बताया कि सदियों पुराना यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा, “यह मंदिर भव्य रूप में बनाया जाएगा, जहां सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं पूर्ण होंगी। कालू सिद्ध बाबा अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।”

यह भी पढ़ें -   घी में लहसुन भूनकर खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यहां कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं

इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती दसनाम नागा संन्यासी कपिलधारा वाराणसी द्वारा भी मेले की भव्य तैयारी की जा रही है।

नया मंदिर- श्रद्धालुओं के लिए उपहार
श्री कालू सिद्ध मंदिर का नवनिर्माण कार्य आगामी महीनों में पूरा होने की संभावना है। यह श्रद्धालुओं के लिए एक नई भव्यता और आस्था का केंद्र बनेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440