समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार निवारण की दिशा में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने क्लेमेंटटाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारी एक व्यक्ति से विभाग का कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थे।
बताया जाता है कि सीबीआई के कुछ अधिकारी क्लेमेंटटाउन कैंट कार्यालय में पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति से कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किसी काम के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। इस पर सीबीआई एक ट्रैप टीम का गठन कर कैंट कार्यालय पहुंच गई। यहां बीते देर शाम दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सीबीआई दोनों के खिलाफ अघ्ग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440