लोकसभा चुनाव से पहले नैनीताल जिले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की हजारों की नगदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/कालाढूंगी। नैनीताल पुलिस ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ दिनों बाद एक निगरानी दस्ते ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नया गांव में एक कार से करीब 95 हजार 6 सौ रुपये की नगदी जब्त की है। यह कार्रवाई नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना पुलिस और एसएसटी की संयुक्त टीम ने की है।

ज्ञात हो कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   फरार चल रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्की की तैयारी

इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस/एसएसटी टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र नया गाँव में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-08BC-3444 इनोवा वाहन को रोका। जिसमें पुलिस ने करीब 95 हजार 6 सौ रुपये बरामद किए है। पूछताछ में वाहन स्वामी देवात्मानंद निवासी- तपोवन कुटीर आश्रम, उजैली, उत्तरकाशी बताया है। पुलिस के अनुसार देवात्मानंद द्वारा उक्त धनराशि के संबंध में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये है। जिसके तहत उक्त धनराशि को जब्त कर नियामानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में उपवन क्षेत्राधिकारी कृणाल बिष्ट, कालाढूंगी थाना प्रभारी एएसआई जयवीर सिंह तथा होमगार्ड मनोज राणा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440