उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का बड़ा ऐलान! 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी, जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए परिषद की परीक्षा समिति की अहम बैठक बोर्ड सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 21 फरवरी को इंटरमीडिएट की ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय की परीक्षा से होगी। वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू की जाएंगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में संपन्न कराई जाएंगी। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कुल 2 लाख 16 हजार 373 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें हाईस्कूल के 1,12,679 और इंटरमीडिएट के 1,03,442 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल दोनों की परीक्षाएं 20 मार्च को समाप्त होंगी। परिषद ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440