बड़ी खबर: यूकेपीएससी पटवारी की परीक्षा का पेपर हुआ लीक, 5 दिन पहले हुआ था एग्जाम

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों की आग अभी उत्तराखंड की जनमानस में ठंडी भी नहीं पड़ी थी। वहीं यूकेपीएससी के पटवारी की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया।

Ad Ad

जबकि प्रशासन के यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती घोटालों पर सख्त तेवरों के चलते आरोपितों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने से लेकर उनकी संपत्तियां कुर्क (attach properties) की जा रही हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दावा कर रहे कि अब भर्तियों में गड़बड़ी करना तो दूर उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकेगा। इसी बीच एक बार फिर बीते 8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर ने आयोग से लेकर अभ्यर्थियों तक में हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पढ़ें -   09 जुलाई 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

लोक सेवा आयोग ने बीते रविवार 8 जनवरी को यह पटवारी भर्ती परीक्षा कराई गई थी, जिसमें 19575 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसके लिए राजधानी दून में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के पेपर हरिद्वार जनपद से लीक होने की खबर आ रही है। इस खबर की पुष्टि करने के लिए आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार फोन पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस से इस तरह की खबर उनके संज्ञान में आई है और इस मामले में एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।

एसटीएफ (STF) के कुछ लोगों को हिरासत में लेने और पूछताछ करने के साथ ही थाना कनखल में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी करने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के समाचार चर्चाओं में हैं। हरिद्वार के रुड़की के किसी कोचिंग सेंटर से पर्चा लीक होने की बात कही जा रही है। राज्य गठन से लेकर अब तक सरकारी नौकरियों में धांधली को लेकर राज्य के युवा बेरोजगारों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा में चला सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन 82 पर कार्रवाई, 16 मकान मालिकों के कटे चालान

इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि आज देर शाम तक ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Big news: UKPSC Patwari exam paper leaked, exam was held 5 days ago

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440