बाइक व टैम्पों सवारों ने की पुलिस से अभद्रता, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बाइक व टैम्पो सवारों युवकों ने पुलिस से की अभद्रता। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार कांस्टेबल पवन भट्ट, दिनेश सिंह व किशोर राणा बीती रात गौला पुल पर पिकेट ड्यूटी पर थे। इस बीच चोरगलिया रोड की तरफ से आ रहे ऑटो संख्या यूके 04टीबी-1157 को जांच के लिए रूकने का इशारा किया गया। इस पर ऑटो सवार युवक अभद्रता पर उतारू हो गये। इस बीच बाइक संख्या यूके 04जी-6939 पर सवार उनके दो अन्य साथी भी वहां आ गये और गाली गलौज शुरू कर दी। जब पुलिस कर्मियों ने उनसे ऐसा करने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गये। पुलिस कर्मियों का आरोप है कि उक्त लोगों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। सूचना पर बनभूलपुरा थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां कांस्टेबल पवन भट्ट की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई। तहरीर के आधार पर आरोपियों राहुल पलड़िया पुत्र शंकर दत्त, लक्की सिंह पुत्र दीवान सिंह, सुनील कुमार पुत्र महेश राम, मंयक सिंह पुत्र हेम सिंह, चेतन सिंह पुत्र पान सिंह व कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी लक्षमपुर गौलापार के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440