समाचार सच, पंतनगर। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार को ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान 36 वर्षीय लखबीर सिंह निवासी सिरसा खेड़ा, तहसील बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। लखबीर रुद्रपुर स्थित प्लैनेट होंडा में कार्यरत था और रोजाना इसी रास्ते से सफर करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440