
Bike riding home guard died due to collision with an unknown vehicle in Goalapar, accident happened while going home from duty
समाचार सच, हल्द्वानी। यहां गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर चौराहा के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरगलिया निवासी 32 वर्षीय भाष्कर चन्द्र पुत्र दिवान चन्द्र होमगार्ड था और वर्तमान में जिला कार्यालय हल्द्वानी में तैनात था। बीती शाम भाष्कर ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में गौलापार क्षेत्र के कुंवरपुर चौराहे के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाष्कर काफी दूर जा छिटक गया और गंभीर रूप घायल हो गया। इस पर आस-पास के लोगों ने उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैै। बताया जाता है कि मृतक का 8 माह का पुत्र है। इधर होमगार्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाष्कर की मौत पर दुःख जताया है। उन्होंने भाष्कर के परिजनों को एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440