समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी को लेकर लगे लॉकडाउन में जहां गरीब, असहाय व निर्धनों को सरकार राशन इत्यादि की व्यवस्था कर रही है वहीं कुछ संगठन उस व्यवस्था में अपना भरपूर योगदान करते नजर आ रहे हैं,
युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष रजत माहेश्वरी, महामंत्री अतुल जायसवाल और वैश्य महिला समिति अध्यक्ष सीमा देवल द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में 53000 रूपये का चेक माननीय सांसद अजय भट्ट को सौंपा। इस दौरान पंकज अग्रवाल, कपिल अग्रहरी, लव मित्तल, वरुण देवल विशेष सहयोग करने वालों में विनय कुमार लाहोटी, राजेश साहू, राकेश कुमार साहू, पवन अग्रवाल का सहयोग रहा।

भाजपा नगर हल्द्वानी द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के संयोजन में भाजपा नगर के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से अब तक प्रधानमंत्री केयर फंड में 3,73,059 और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,86,050 रूपये जिसका जोड़ 5,59,109 ऑनलाइन, चैक व कैश के माध्यम से एकत्रित किए गए जिसका विवरण व बची कुल शेष राशि चैक के माध्यम से जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को सौंपी।
इस दौरान नगर महामंत्री प्रताप रैक्वाल, मधुकर श्रोत्रिय, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, अमोल मल्होत्रा, मनीष पाल, कपिल अग्रहरि उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440