समाचार सच, देहरादून। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की घटना का कांग्रेस ने विरोध कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है। कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए गुरुवार को राजभवन कूच कर घेराव करेगी और शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा ने नेशनल हेराल्ड जैसे अखबार जिसका जन्म स्वतंत्रता के आंदोलन में हुआ उसे बंद किया है और इस अखबार की मदद करने वाले लोगों को बदनाम और प्रताड़ित करने का काम कर रही है। सोमवार को जब कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में देश भर में ईडी कार्यालयों पर प्रदर्शन किया तो इससे भाजपा बौखला गई। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस भेजकर लाठीचार्ज करवाई गई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, नवीन जोशी, संगठन प्रशासन उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गरीमा दसोनी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440