भाजपा के बागी पवन चौहान ने कराया लालकुआं सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। भारतीय जनता पार्टी के बागी पवन सिंह चौहान ने शुक्रवार को लालकुआं सीट से निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आपकों बता दें कि पवन चौहान ने इस सीट से बीजेपी से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी द्वारा भाजपा में कुछ दिन पूर्व पार्टी में आने वाले मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दे दिया है। जिससे श्री चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी से दर किनार करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया।

यह भी पढ़ें -   रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, होली की खुशियां बदली मातम में, बुझा घर का चिराग

नामांकन कराने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी में रहते हुए उन्होंने कार्य किया और भाजपा ने उनको टिकट ना देकर बड़ा धोखा दिया है। उनका कहना था कि उनको लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है वह एक जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति को भारी मतों से अवश्य जीत हासिल कराएंगे।

श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके साथ बड़ा धोखा किया है इसलिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। पत्रकार के पूछे गये सवाल पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी से नहीं है, कांग्रेस के हरीश रावत के साथ होगा। तथा कांग्रेस उनके सामने बिल्कुल भी नहीं टिक रही है। उनका कहना था कि सीट जीतने के बाद उनका पहला प्रयास बेरोजगारों को रोजगार दिलाना होगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440