उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त अंतराल से दर्ज की जीत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो गये हैं और भारतीय जनता पार्टी ने सभी पांचों सीटों पर जबरदस्त अंतराल से जीत दर्ज की है। 

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने गुरुवार शाम को चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा ने इस बार अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सर्वाधिक तीन लाख 35 हजार 670 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर इस बार जीत का यह सर्वाधिक अंतर है। वर्ष 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के उम्मीदवार भगत सिंह कोश्यारी ने यह सीट दो लाख 84 हजार 717 मतों के अंतर से जीती थी। 

यह भी पढ़ें -   २३ दिसम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अल्मोड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को दो लाख 20 हजार 790 मतों के अंतर से शिकस्त दी। अजय टम्टा 2014 में भी इस सीट से भी जीते थे लेकिन इस बार वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से भारी अंतर से जीते हैं। 

पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के मनीष खंडूरी को दो लाख 85 हजार तीन मतों से पराजित किया है। पिछले चुनाव में यह सीट उनके पिता भुवन चन्द्र खंडूरी ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में जीती थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से एक लाख 84 हजार 526 मतों के अंतर से हराया था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः शिक्षिका पर धोखाधड़ी का आरोप, महिला से एक लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज

हरिद्वार के भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपनी सीट को बरकरार रखा है और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अम्बरीश कुमार को दो लाख 54 हजार, 786 मतों से हराया। वर्ष 2014 में उन्होंने यह सीट एक लाख 77 हजार 822 मतों के अंतर से जीती थी। 

टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जबरदस्त अंतर से जीत हासिल की है और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को दो लाख 93 हजार 267 मतों से शिकस्त दी है। पिछला चुनाव उन्होंने एक लाख, 92 हजार, 503 मतों से जीता था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440