समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत चुनाव में रामड़ी आनसिंह सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने अभियान का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी प्रत्याशी बेला तोलिया ने पनियाली, बजूनिया हल्दू और कुरिया गांव में जनसभाओं के माध्यम से विशाल जनसमर्थन जुटाया। इन सभाओं में दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों कमलेश शर्मा और सुमित्रा प्रसाद ने भी मंच साझा करते हुए जनता से अपील की कि इस बार वोट विकास और अनुभव को मिले।


मुख्य वक्ता के तौर पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि पिछले तीन कार्यकालों में नैनीताल का जिला पंचायत अध्यक्ष कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से ही चुना गया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी रामड़ी आनसिंह की जनता बीजेपी प्रत्याशी बेला तोलिया को भारी मतों से जिताकर इतिहास दोहराएगी।
विधायक भगत ने बेला तोलिया को एक ईमानदार, कर्मठ और अनुभवी नेता बताया, जिन्होंने अपने पहले कार्यकाल में पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा को पूरी तरह निभाया। उन्होंने कहा कि बेला के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा, और केंद्र, राज्य और जिलाकृतीनों स्तरों पर भाजपा की सरकार होने से विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर तेज़ी से लागू किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां बेला तोलिया के पास अपने काम और उपलब्धियों की मजबूत जमीन है, वहीं उनके विरोधियों के पास सिर्फ नकारात्मक प्रचार, आरोप-प्रत्यारोप और गुटबाजी ही बची है। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास और सकारात्मक राजनीति को चुनें, ताकि क्षेत्र को मजबूत नेतृत्व मिल सके।
सभा में भाजपा के विभिन्न मोर्चोंकृमहिला, युवा, अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति मोर्चा-के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर घर-घर जाकर प्रचार अभियान को और तेज करें।
जनसभाओं में भारी भीड़ और लोगों का जोश इस बात का संकेत दे रहा था कि बेला तोलिया को इस बार जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा, सुमित्रा प्रसाद, महेश शर्मा, समाजसेवी बालम देवका, भुवन कर्नाटक, दिनेश सुयाल , लक्ष्मण सिंह बिष्ट , बालम सिंह रावत, बसंती राणा, कैलाश सिंह बिष्ट, रेखा जोशी, चंदन सिंह राणा, लाल सिंह गैंडा, मोहन पपनै, पुष्पा देवका, किशन भैसोड़ा, भावना भैसोड़ा, ममता जोशी, टीकम सिंह बोरा, धीरज जोशी, तत्वगुरु सुरेश बहुगुणा, रमेश चंद्र सुयाल, गोविंद सिंह भैसोड़ा, त्रिलोक सिंह मेहरा समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440