पूजा के बाद नियमित रूप से शंख को बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और गृह-क्लेश से छुटकारा मिलता है

खबर शेयर करें

Blowing conch shell regularly after worship removes negative energy from the house and gets rid of Griha-Klesh

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में शंख में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। मान्यता है कि पूजा के बाद नियमित रूप से शंख को बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और गृह-क्लेश से छुटकारा मिलता है। मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलता है। घर में शंख बजाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानें।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

शंख बजाने के नियम

  • अगर आपने घर में शंख रखा हुआ है तो एक नहीं बल्कि 2 शंख लेकर रखें। बजाने के लिए एक शंख और दूसरा शंख अभिषेक करने के लिए रखें।
  • भगवान की पूजा करने वाले शंख को भूलकर भी न बजाएं। ऐसा करने से वे झूठा हो जाता है।
  • वहीं, बजाने वाले शंख से कभी पूजा नहीं करनी चाहिए।
  • पूजा घर में एक ही शंख रखें, जो कि पूजा के लिए होता है।
  • दूसरा शंख पूजा घर या मंदिर के आसपास सफेद रंग के कपड़े में लपेट कर रखें।
  • मान्यता है कि भगवान विष्णु को शंख से जल अर्पित करना शुभ होता है। लेकिन भगवान शिव और सूर्य देवता को भूलकर भी शंख से जल अर्पित न करें।
  • शंख को बजाने से पहले गंगाजल से धो लें और अगर गंगाजल उपलब्ध नहीं है, तो पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • पूजा वाले शंख में हमेशा जल भर कर ही रखें, नियमित रूप से पूजा के बाद घर में इस जल का छिड़काव करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440