उत्तराखण्ड में यहां खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला 13 वर्षीय किशोर का शव, 6 दिन से था लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। बीते 6 दिन से लापता चल रहा 13 वर्षीय किशोर का शव यहां हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने से आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि किशोर के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।

ज्ञात हो कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव निवासी सरदार सिंह का 13 वर्षीय पुत्र कार्तिक बीती 19 फरवरी को घर से निकला था। उसके बाद से कार्तिक वापस घर नहीं लौटा था। सरदार सिंह व उसका परिवार और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। भगवानपुर थाना पुलिस को भी बालक के लापता होने की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बालक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में खाद-बीज की दुकान में लगी आग, तत्काल पहुंची अग्निशमन टीम ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला

रविवार देर शाम को एक खेत के पास से किसी ग्रामीण को दुर्गंध आई। इसके बाद ग्रामीण ने खेत में जाकर देखा तो वह सहम गया वहां बच्चे का शव पड़ा था। जिसके शरीर में जख्म के निशान पाये गये। देखते-देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बाद में सूचना पर पहुंचे किशोर के परिजनों ने शव की पहचान कार्तिक के रूप में की। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में नवोदय स्कूल में लगी आग, बच्चों की सुरक्षा के कारण टला बड़ा हादसा

इधर कार्तिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शव को देखने से मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440