अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चार घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड के टिहरी जिले में ऋषिकेश से आगराखाल की ओर जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा नरेंद्रनगर के हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक सवारियों से भरा वाहन ऋषिकेश से आगराखाल की ओर जा रहा था। रास्ते में नरेंद्रनगर के हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग में कखुर के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी। वाहन गिरते ही उसमें बैठे लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों बबलू (25) उर्फ संजीत और दिलबर (35) की मौत हो गई। दोनों नरेंद्रनगर के रहने वाले थे। जबकि शीला पत्नी दिलबर उम्र 30 वर्ष, आरव पुत्र दिलबर उम्र 6 वर्ष, शिवांशी पुत्र दिलबर उम्र 4 वर्ष और 26 वर्षीय सुनील पुत्र छप्पन सिंह घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। अचानक हुए इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   १० अक्टूबर २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...

Bolero went out of control and fell into the ditch, two people died, four injured

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440