पंचतत्व में विलीन हुए बालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, अंतिम यात्रा में शामिल हुए 20 लोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, मुम्बई। मुंबई में चंदनवाड़ी शवदाह में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया। बेटी ऋद्धिमा कपूर पिता को अंतिम बार देखने की इच्छा से लॉकडाउन में मुंबई आना चाहती थीं लेकिन वह समय के अभाव के कारण नहीं पहुंच पाईं। इस दौरान ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में मात्र 20 लोग ही शामिल हो पाए। इसके लिए बकायदा उन लोगों की लिस्ट बनाई गई जिन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत थी। इनमें राजीव कपूर, नीता कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अरमान जैन, करीना कपूर, सैफ अली खान, आयान मुखर्जी, अनिल अंबानी, रीमा जैन, मनोज जैन, अनीता जैन, रणधीर कपूर, विमल पारेख, नताशा नंदन, जयराम, रोहित शामिल थे।

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन से एक दिन पहले ही एक और दिग्गज अभिनेता इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए थे। इस सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे, कि ऋषि कपूर के निधन की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर ऋषि कपूर जिस वक्त अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें गिन रहे थे, उस वक्त भी वे मुस्कुरा रहे थे। उनके चेहरे पर हंसी थी और परिजनों को एंटरटेन कर रहे थे।

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में हुआ। लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हुए। उधर, ऋषि कपूर के परिवार ने उनके प्रशंसकों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहकर ही कपूर को श्रद्धांजलि दें और लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करें। ऋषि कपूर भी यही चाहते थे कि उनके फैंस लॉक डाउन का उल्लंघन न करें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440