मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती, फैमिली-स्टाफ के भी लिए गए सैंपल
समाचार सच, मुम्बई/नई दिल्ली (एजेन्सी)। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। शनिवार को ट्वीट कर खुद बिग बी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। अस्पताल में हूं। अस्पताल प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे रहा है। परिवार और स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट के रिजल्ट आना बाकी है।
उन्होंने आगे लिखा- मेरे संपर्क में पिछले 10 दिनों में आए लोगों से मेरी गुजारिश है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
अमिताभ फिलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वैसे, कुछ दिनों पहले भी अमिताभ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। बता दें कि बिग बी आखिरी बार रुपहले पर्दे पर कॉमेडी ड्रामा गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो में उनके साथ आयुषमान खुराना भी थे। यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होनी थी, पर कोरोना संकट के चलते इसे Amazon Prime Video पर रिलीज किया गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440