हरिद्वार जिले में संदिग्ध परिस्थिति में युवक और युवती लापता, परिजनों ने दर्ज की गुमशुदगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती लापता हो गए हैं। दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम जमालुदीनपुर, चांदपुर, जिला बिजनौर, जो हाल ही में रोशनाबाद में रह रहे हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका पुत्र नीटू (18) 21 जुलाई की शाम को घर से कंपनी जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड नगर निकाय चुनावः आरक्षण सूची जारी, हल्द्वानी ओबीसी एवं रुद्रपुर को अनारक्षित, सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी

वहीं, संभल और वर्तमान में रोशनाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री नौ अगस्त की सुबह घर से कंपनी जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक लौटकर वापस नहीं आई।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

कंपनी जाकर पता करने पर पता चला कि वह वहां आई ही नहीं थी। सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तलाश जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440