समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बड़ा हादसा टल गया। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में मरीज को लेकर जा रही 108 आपातकालीन सेवा के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इससे ऐंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार भटकुड़ा से ऐंबुलेंस मरीज को लेकर मुनस्यारी की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि मदकोट भगुना के पास एंबुलेंस ब्रेक फेल हो गए।
इसका पता लगते ही चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ सुरक्षित जगह पर मोड़ दिया और गाड़ी सड़क में पलट गई। इस घटना में एंबुलेंस चालक समेत पांच लोग सवार थे। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440