जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, (यूपी) लखनऊ (एजेन्सी)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में बसपा ने 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जिन जिन विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है वे सभी पश्चिमी उत्तरप्रदेश या ब्रज क्षेत्र के हैं। इन सभी सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है।

बसपा ने शामली की 2 विधानसभा सीटों, मुजफ्फरनगर की 6 सीटों, मेरठ की 6 सीटों, बागपत की 2 सीटों, गाजियाबाद की 4 सीटों, हापुड़ की 3 सीटों, गौतमबुद्ध नगर की 3 सीटों, बुलंदशहर की 6 सीटों, अलीगढ़ की 7 सीटों, मथुरा की 5 और आगरा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें -   26 अक्टूबर 2025 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बसपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी।

यह भी पढ़ें -   समालखा में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्तूबर से, भव्य तैयारियां अंतिम चरण में

इस दौरान मायावती ने यह भी कहा कि पार्टी के लोगों को विरोधी पार्टियों के हथकंडों से सावधान रहना चाहिए। खासकर जातिवादी और बीएसपी विरोधी मीडिया से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 4 बार लोकसभा, तीन बार राज्यसभा, दो बार विधानसभा और दो बार एमएलसी रही हूं। कांशीराम जी के बाद से ही पार्टी की जिम्मेदारी मुझ पर है। इसलिए मैंने चुनाव नहीं लड़कर भी सरकार बनने पर विधान परिषद के जरिए सरकार का नेतृत्व कर सकती हूं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440