समाचार सच, नोएडा/दिल्ली (अपराध)। दिल्ली से लगे नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 70 में एक बीटेक छात्र ने शनिवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कानपुर का रहने वाला अमन नौकरी की तलाश में नोएडा आया और जब उसे कहीं नौकरी नहीं मिली तो उसने अपनी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार बीटेक का छात्र अमन सचान कानपुर के देवमनपुरा गांव का रहने वाला था। अमन अपनी बीटेक की शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। लॉकडाउन के बाद बीते 6 अगस्त को प्राइवेट नौकरी की तलाश में वह नोएडा में किराये पर रह रहे अपने भैया-भाभी के पास आ गया। यहां नौकरी न मिलने के कारण वह परेशान रहने लगा और आज उसने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440