समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अब पूरी तरह सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कड़े निर्देशों के बाद राज्यभर में सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी अभियान के तहत देहरादून के घंटाघर क्षेत्र के पास स्थित एचएनबी कॉम्प्लेक्स में बनी एक अवैध मजार को देर रात बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
नगर प्रशासन, एमडीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पूरी तैयारी के साथ अभियान को अंजाम दिया। मजार के साथ बने टीन शेड और अन्य अस्थायी ढांचों को भी पूरी तरह हटाकर इलाके को साफ कर दिया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरि, एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर पहले अवैध निर्माण का सर्वे कराया गया था। इसके बाद संबंधित पक्ष को भूमि स्वामित्व और निर्माण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन तय समय सीमा में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थल पर किसी प्रकार के धार्मिक अवशेष नहीं पाए गए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक अवैध मजारों की पहचान की जा चुकी है।
प्रदेशभर में चल रहे इस व्यापक अभियान के तहत अब तक लगभग 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है, जबकि 573 से अधिक अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



