शुगर मिल में ध्वजारोहण से पूर्व सुरक्षाकर्मी से चली गोली, पीसीएस अधिकारी घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गणतंत्र दिवस पर डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण से पहले अचानक सुरक्षाकर्मी की बन्दूक से गोली चल गई। इस हादसे में मिल के एक अधिकारी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में उपचार करवाया। इधर शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की है।

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम से पूर्व मिल के सुरक्षाकर्मी से उसकी अपनी बंदूक से अचानक गोली चल गयी। इस हादसे में 312 बोर के छर्रे पास में खड़े शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के पेट में लग गये। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में उन्हें देहरादून के एक चिकित्सालय में ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया और शाम तक रुटीन कार्यों को भी किया।
बताया जा रहा है कि शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है, इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पूर्व ही गोली चल गई। इधर अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जांच बैठाई गई है। साथ ही घटना की कुछ वीडियो भी सामने आई है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने पर सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440