उत्तराखंड के इन उपनल कर्मचारियों के लिए बंपर तोहफा! 50 लाख का बीमा कवर और ढेर सारी बैंकिंग सुविधाएं मुफ्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! उत्तराखंड पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में कार्यरत सभी उपनल कर्मचारियों को अब 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। यह शानदार सुविधा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और उपनल के बीच हुए एक खास करार के तहत दी जा रही है, जो कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम है।

पिछले साल सितंबर में हुए इस अनुबंध के तहत उपनल कर्मचारी पीएनबी में वेतन खाता खुलवाकर कई मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इनमें हर साल 40 से 100 चेक लीफ मुफ्त, 2 से 5 मुफ्त आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा शामिल है। इतना ही नहीं, मकान, वाहन या पर्सनल लोन लेने पर 50 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग शुल्क में छूट मिलेगी, और बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत छूट भी संभव है।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

कर्मचारियों को हर महीने नियमित वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। लेकिन, अगर किसी कर्मचारी का वेतन दो महीने से ज्यादा देरी से मिलता है, तो तीसरे महीने से वह दुर्घटना बीमा और अन्य लाभों से वंचित हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   बुलडोजर से आपदा क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

पूर्व सैनिकों के लिए भी खास इंतजाम है। उपनल के जरिए सेवा दे रहे पूर्व सैनिक पीएनबी में पेंशन खाता ट्रांसफर कराकर ‘रक्षक प्लस योजना’ के तहत पेंशन बीमा और अन्य लाभ ले सकेंगे।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया है, ताकि कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाएं मिल सकें। अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440