समाचार सच, देहरादून। गुरूवार की सुबह चंडी पुल से आगे भीमगोड़ा तिराहा के बीच में एक बड़े घूम पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए। सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और सेवा 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज की एक बस (यूके 07 पीए 3083) टनकपुर से ऋषिकेश वाया चीला रोड होते हुए आ रही थी।
गुरूवार की सुबह करीब पांच बजे चंडी पुल से आगे भीमगोड़ा तिराहा के बीच में एक बड़े घूम पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। साथ ही 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया। उपरोक्त रोडवेज बस में लगभग 35 यात्री बैठे हुए थे। इनमें से 24 यात्री घायल हुए हैं। जिनका सरकारी अस्पताल हरिद्वार में उपचार चल रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



