विवादित भूमि को बेचकर बुर्जुग से हड़पे 28 लाख की रकम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाने में विवादित भूमि को बेचकर एक बुर्जुग से करीब 28 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad

तहरीर में गांधीनगर बाजपुर के निवासी राम चौधरी पुत्र हंसराज ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ष एक व्यक्ति के माध्यम से उदय लालपुर निवासी व्यक्ति के जमीन को 28 लाख रुपये में खरीद लिया था। हालांकि बाद में पता चला कि उक्त जमीन पर विवाद है और यह बिलकुल स्पष्ट नहीं है कि किसका मालिकाना हक है।

यह भी पढ़ें -   मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, शिथिलता बरतने वालों को मिली कड़ी फटकार

बाद में, आरोपी ने सीओ सिटी के सामने यह बात स्वीकार ली कि उनकी जमीन पर विवाद है और उन्होंने एक माह के भीतर उचित रकम की वापसी का आश्वासन दिया। उन्होंने 7 लाख रुपये को वापस कर दिया, लेकिन 21 लाख रुपये की रकम वापस नहीं की। इसके परिणामस्वरूप, आरोपी धमकियों की ओर बढ़ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया शुरू की है। घटना के सभी पहलुओं की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440