कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को प्रदर्शन के लिये किया फ्लैग ऑफ, नैनीताल, हल्द्वानी सहित कई शहरों में किया जायेगा प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज यहां गौलापार स्थित कुंवरपुर इंटर कॉलेज से उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को प्रदर्शन के लिये फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। आपकों बता दें कि 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक नैनीताल जनपद के ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘मानसखण्ड’ का प्रदर्शन जनमानस के सम्मुख किया जाएगा। मानसखण्ड झांकी में जागेश्वर मंदिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण आर्ट, योग तथा वनों का समावेश किया गया था। इस उपलब्धि से उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हुआ।

इस मौके पर नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड-2023 में विभिन्न राज्यों व भारत सरकार के मंत्रालयों की 27 झांकियों में उत्तराखण्ड की मानसखण्ड झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव का विषय है कि उत्तराखण्ड स्थापना के 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार हमारे राज्य की झांकी को देश के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड के अवसर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मानसखण्ड झांकी में राज्य के प्रमुख धाम जागेश्वर धाम, उत्तराखण्ड की संस्कृति, कला को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें -   बर्फ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे जिसे जान आप बेहद हैरान हो जाएंगे

मानसखण्ड झांकी के संबंध में 02 मिनट की वीडियो भी तैयार की गई है। इस शॉर्ट फिल्म का एल.ई.डी. के माध्यम से जन सामान्य हेतु प्रसारण किया जा रहा है। 26 अप्रैल को झांकी गौलापार-हल्द्वानी-मुख्य बाजार-ट्रांसपोर्ट नगर-लालकुआं तथा 27 अप्रैल को भीमताल- धारी-भवाली-रामगढ़- नैनीताल में मानसखण्ड झांकी का प्रदर्शन आमजनमानस के लिए किया जाएगा। इसके पश्चात झांकी नैनीताल से कोटद्वार के लिए रवाना होगी। इससे जनपद के सभी जगहों के लोग विशेषकर बच्चे इस झांकी से अवगत हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने हल्द्वानी आ रहे सरकारी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत

इस अवसर विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रूपादेवी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, समीर आर्या, मुकेश बोरा, मुकेश बेलवाल, प्रकाश गजरौला, बसंत सनवाल, नरेन्द्र मेहरा,भूवन प्रसाद, पानसिंह मेवाडी, प्रताप रैक्वाल, हरीश गंगोला, जेड.ए वारसी के साथ ही एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ ही गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Cabinet Minister Rekha Arya flags off Uttarakhand’s tableau ‘Manaskhand’ for demonstration, demonstrations will be held in many cities including Nainital, Haldwani

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440