भाजपा की दूसरी लिस्ट में उत्तराखण्ड के हरिद्वार-गढ़वाल से उम्मीदवार घोषित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहली सूची में उत्तराखंड की पांच में से तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया था। वहीं, अब बीजेपी की दूसरी सूची में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: जानिए द्वितीया श्राद्ध तिथि पर क्या करें, क्या न कर

बुधवार को बीजेपी की ओर से दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें उत्तराखंड की दो सीटें भी हैं। गढ़वाल से अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को तीन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था। पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से प्रदीप टम्टा पर कांग्रेस ने दांव खेला है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440