समाचार सच, हल्द्वानी। जोशीमठ के प्रभावितों (Joshimath affected) की मदद तथा उनके पुनर्वास (rehabilitation) की मांग को लेकर आज रविवार की देर सायं यहां बनभूलपुरा (Banbhulpura) क्षेत्र की जनता ने कैंडल मार्च (candle march) निकाला। इस दौरान लोगों ने मानवीय पक्ष को ध्यान में रखकर शीघ्र ही उचित कदम उठाये जाने की मांग सरकार से की
उक्त कैंडिल मार्च जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में निकाला गया। कैंडिल मार्च लाइन नंबर 17 से शुरू होकर ताज चौराहे पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जावेद सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह की आपदा बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों आई थी, उसकी तर्ज पर अब जोशीमठ की जनता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में इस दुख की घड़ी में हल्द्वानी की जनता जोशीमठ की जनता के साथ खड़ी है। वहीं उन्होंने सरकार से भी आपदा की इस घड़ी में आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोग बेघर हो गए हैं। सरकार को उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए। बता दे कि जोशीमठ में भू धंसाव (Landslide in Joshimath) की वजह से सैकड़ों घरों में दरारें आ गई हैं जिस कारण से लोग दहशत में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 561 घरों में दरारें आ गई हैं। यहां मकानों-दुकानों में अचानक दरारें पड़ने लगी है। हालात ये है कि घरों में दरार पड़ने के साथ ही जमीन धंस रही है। वहीं कई जगहों पर तो अचानक जमीन से पानी निकल रहा है। ऐसे में लोगों को मजबूरन अपने घरों को छोड़कर कहीं और शिफ्ट होना पड़ रहा है। जोशीमठ शहर में पिछले कई दिनों से घरों में दरार पड़ने की घटनाएं सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक 561 घरों में दरारें पड़ चुकी है। इसे देखते हुए दो होटलों को भी बंद कराया गया है। इस बीच लोग उत्तराखंड सरकार से खुद के मकान और जीवन को बचाने की गुहार लगा रहे है।
कैंडिल मार्च में अरशद अयूब, कम्मो रानी, जहिरा बेगम, उमैर मतीन, इरफान मिकरानी, फरीद अहमद, रूखसाना, अकबरी बेगम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। Candle march of the people of Haldwani Banbhulpura regarding the Joshimath disaster, demanding the help and rehabilitation of the affected people from the government

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440