बरेली के पास कार की ट्रक से टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, उत्तराखण्ड के रामनगर से बिलग्राम शरीफ दरगाह जाते समय हुआ हादसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/बरेली (एजेन्सी)। उत्तराखंड के रामनगर से हरदोई जाने वाली कार की अहलादपुर चौकी के पास ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों के शव को कब्जे में लिया। सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है एक साथ दो कारों से रामनगर से कुल दस लोग बिलग्राम शरीफ दरगाह जाने को निकले थे। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार रामनगर के रहने वाले दस लोग दो कारों से मंगलवार की तड़के बिलग्राम शरीफ मजार के लिए निकले थे। रास्ते में बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर चौकी के पास लखनऊ दिल्ली हाईवे पर ट्रक ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस हादसे में उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खेताड़ी गांव निवासी मोहम्मद सगीर (35), रामनगर भवानीगंज निवासी मुजम्मिल (36), मोहम्मद ताहिर (40), इमरान खान (38) और मोहम्मद फरीद (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने सभी मृत व्यक्तियों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल और जेब में मिले कागज से परिजनों को सूचना दी। इसके साथ ही शिनाख्त की है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों के घर में कोहराम मच गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440