उत्तराखण्ड में यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देवप्रयाग। उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है। देवप्रयाग में मंगलवार देर शाम मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार लगभग 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को बेस चिकित्सालय भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों शिक्षक हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग से श्रीनगर लौट रहे थे। जब उनकी कार पलेठी डोब्ल्यो के निकट हनुमान चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें -   दो बाइकों में भीषण भिड़ंत, शिक्षा मित्र और डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45 वर्ष) और अनिता नेगी (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। वहीं, अनिता ममगांई (54 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वे ग्राम क्वीली विद्यालय पट्टी हिंसरियाखाल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं और उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में जेल से भागे कैदी, लापरवाही में प्रशासन का बड़ा एक्शन, छह कर्मचारियों को किया निलंबित

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग दिया। उन्होंने घायल महिला को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया और घटना में मृतक शिक्षकों के परिवारों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया। पुलिस, राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440