समाचार सच, मसूरी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना मसूरी-झड़ीपानी-कोलू खेत शॉर्टकट मार्ग पर हुई, जहां एक कार खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कार (नंबर UK 07 BZ 1266 ) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के समय वाहन में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय निवासियों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला।
स्थानीय निवासी अनिल सिंह ने बताया कि संकरी सड़कों के कारण यह मार्ग खतरनाक है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों ने दावा किया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। कार खाई में गिरने से पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर टकराई। अनिल सिंह ने शॉर्टकट मार्ग की बदतर स्थिति पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इधर मसूरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन से सड़क की हालत सुधारने और यातायात नियमों को सख्त बनाने की अपील की गई है।
घायलों की पहचान
अभिषेक (19 वर्ष), निवासी मथुरावाला, देहरादून।
आदित्य चौहान (25 वर्ष), निवासी मथुरावाला, देहरादून।
आदिती (27 वर्ष), निवासी शर्मा पार्क, नई दिल्ली।
बताया जा रहा है कि आदिती डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून की छात्रा हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440