समाचार सच, हल्द्वानी। अवैध असलाह लेकर फेमस होने का शौक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आपको बताते चलें कि आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को उप निरीक्षक राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरुमदारा रामनगर को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि पीरुमदारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति अवैध असलाह रखकर सरेआम घूमता रहता है जिससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी पीरुमदारा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध असलाह रखकर घूमने वाले व्यक्ति देशराज पुत्र – तेज सिंह, निवासी पीपलसाना (हल्दूआ) थाना रामनगर को 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह है अवैध असलाह को लोगों को डराने एवं शौक के लिए रखता है जिससे आसपास के लोग उसका भय बना रहे। पुलिस को उक्त व्यक्ति के पास अवैध असलाह रखने के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। इस आधार पर उसे उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440