उत्तराखण्ड में टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म और ठगी का आरोप, मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दुष्कर्म और 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती ने हरिद्वार शहर कोतवाली में इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात बस स्टैंड के पास स्थित एक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद उसने आरोपी को करीब 17 लाख रुपये उधार दे दिए। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं और आरोपी ने शादी का वादा किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः लॉज के कमरे में युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उधार की रकम लौटाने के बहाने उसे हरिद्वार बुलाया और होटल में ले गया। वहां कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी की बात की और अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -   २१ फरवरी २०२५ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आखिरकार, युवती ने इंसाफ के लिए पुलिस से शिकायत की। हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440