उत्तराखण्ड में धार्मिक प्रचार के नाम पर 50 लाख की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून में एक होटल व्यवसायी से धार्मिक प्रचार-प्रसार के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने व्यवसायी को वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर यह ठगी की। इसके अलावा, आरोपी ने व्यवसायी की शादी इंग्लैंड की एक युवती से कराई, जो अब पति से अलग रहती है और तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

Ad Ad

रेसकोर्स निवासी होटल व्यवसायी जगजोत सिंह ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं और अपने श्रद्धा भाव के चलते संगतों को अपने होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था मुफ्त में करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात करनदीप नामक व्यक्ति से हुई, जो महाराष्ट्र का निवासी है।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

करनदीप ने खुद को संगत की सेवा के लिए विदेश से आया हुआ बताया और धीरे-धीरे जगजोत सिंह को अपने प्रभाव में ले लिया। 21 मार्च 2021 को करनदीप ने इंग्लैंड की अपनी जान-पहचान की युवती से जगजोत की शादी करा दी। शादी के कुछ महीनों बाद करनदीप ने सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए फिल्म और एनीमेशन वेब सीरीज बनाने की बात कही।

करनदीप ने वेब सीरीज से धर्म के प्रचार के साथ मुनाफा होने और इस मुनाफे को धार्मिक कार्यों में लगाने का दावा किया। जगजोत सिंह करनदीप के झांसे में आ गए और जुलाई 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच 50 लाख रुपये का निवेश कर दिया। रकम मिलने के बाद करनदीप का व्यवहार बदल गया और वह पैसे लौटाने से आनाकानी करने लगा।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

थाना डालनवाला के प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी करनदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440