उत्तराखण्ड में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चकबंदी लेखपाल, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में हरिद्वार जिले के लक्सर में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी के आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी कर चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

विजिलेंस को यह जानकारी एक पीड़ित द्वारा दी गई थी, जिसने शिकायत की थी कि उसकी माता के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि को आबादी में बदलने के एवज में लेखपाल बृजमोहन सिंह ने रिश्वत की मांग की है। जांच में पुष्टि होने के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम ने बसेड़ी खादर, लक्सर में चकबंदी कार्यालय से लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 23 जनवरी को मतदान, 25 को नतीजे, आचार संहिता लागू

विजिलेंस के निदेशक वी. मुरुगेशन ने जानकारी दी कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अपील की है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग की जाती है या किसी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी है, तो वह सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर सूचित करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440